Perth: India's cricket team during a practice session ahead of the Border-Gavaskar Trophy 2024-25 (Image Source: IANS)
Gavaskar Trophy: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आकाश दीप को बुमराह का 'आदर्श रिप्लेसमेंट' बताया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन ही मैच खेलने की उम्मीद है। इरफान पठान का मानना है कि आकाशदीप की शैली इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रभावी साबित हो सकती है।
इरफान पठान ने अपने 'यूट्यूब' चैनल पर कहा, "अगर बुमराह टीम में नहीं हैं, तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाना चाहिए? नेट्स में जैसा देखा गया, उससे ऐसा लगता है कि आकाश दीप अपनी लय में नजर आ रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शमी की तरह के गेंदबाज हैं।"