Promotions, relegation a must to prevent establishment of 'entrenched elite': Atherton on two-tier (Image Source: IANS)
पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल आथर्टन ने टेस्ट क्रिकेट में दो-स्तरीय प्रणाली पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी नई संरचना में निचले स्तर की टीमों के लिए ऊपरी स्तर पर आने का मौका होना चाहिए और इसे "विशेष वर्ग" तक सीमित नहीं रखना चाहिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख रिचर्ड थॉम्पसन और बीसीसीआई के प्रतिनिधि इस महीने के अंत में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में 2027 से शुरू होने वाली दो-स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर चर्चा की जाएगी।
अगर यह प्रणाली लागू होती है, तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को अन्य कई देशों के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से छूट मिल सकती है। इसके बजाय, ये तीनों टीमें हर तीन साल में दो बार आपस में खेल सकेंगी, जबकि अभी ये चार साल में एक बार ऐसा करती हैं।