Advertisement

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, पैट कमिंस हुए बाहर,ये खिलाड़ी बना कप्तान

Sri Lanka vs Australia Test Series 2025: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा कर दी है। कूपर कोनोली को पहली बार टीम में मौका मिला है, वहीं हाल

Advertisement
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, पैट कमिंस हुए बाहर,ये खिलाड़ी बना कप्तान
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, पैट कमिंस हुए बाहर,ये खिलाड़ी बना कप्तान (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2025 • 08:09 AM

Sri Lanka vs Australia Test Series 2025: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा कर दी है। कूपर कोनोली को पहली बार टीम में मौका मिला है, वहीं हाल में भारत के खिलाफ अपने करियर की शानदार शुरूआत करने वाले सैम कोनस्टास औऱ ब्यू वेबस्टर भी टीम में हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2025 • 08:09 AM

दोनों टेस्ट गाले मे होने वाले हैं, जो स्पिनरों की मददगार पिच है। ऐसे में नाथन लियान. कोनोली के अलावा स्पिन के विकल्प के लिए  मैट कुहनेमैन और टॉड मर्फी को चुना गया है। वहीं खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किए गए मिचेल मार्श चुने गए 16 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। 

Trending

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है, जो पिता बनने के और टखने की चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं पिंडली की चोट से उभर रहे जोश हेजलवुड भी टीम में नहीं हैं 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किए गए नाथन मैकस्वीनी की भी श्रीलंका सीरीज के लिए वापसी हुई है। 
टीम में सिर्फ तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को चुना गया है, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सीन एबॉट। 

श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी से शुरू होगा। इससे पहले टीम ट्रेनिंग के लिए संयुक्त अरब अमीरात में एकत्रित होगी। 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Advertisement

Advertisement