Ravi Shastri says upcoming season of Legends Cricket League dedicated to 75th year of Independence c (Image Source: IANS)
Legends Cricket League:
![]()
नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस) भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनका लक्ष्य जीतना और टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि बनाना है और इस प्रयास में उन्होंने विराट कोहली के रूप में एक अनगढ़ हीरे की पहचान की, जो आगे चलकर इस प्रारूप में देश का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गया ।