Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: नो बॉल पर छक्का और फिर हिट विकेट! अलाना किंग ने तो कप्तान हिली को भी हैरान कर दिया

सोशल मीडिया पर अलाना किंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने नो बॉल पर छक्का जड़ा और फिर स्टंप पर अपना बैट मार बैठी।

Advertisement
WATCH: नो बॉल पर छक्का और फिर हिट विकेट! अलाना किंग ने तो कप्तान हिली को भी हैरान कर दिया
WATCH: नो बॉल पर छक्का और फिर हिट विकेट! अलाना किंग ने तो कप्तान हिली को भी हैरान कर दिया (Alana King)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 10, 2024 • 01:27 PM

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे ओडीआई मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल, नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान जब अलाना किंग (Alana King) बैटिंग कर रही थी तब एक गेंद पर उन्होंने छक्का भी जड़ दिया और वो फिर हिट विकेट भी हो गई। ये एक नो बॉल थी जिस वजह से अलाना किंग बच गई हालांकि ये पूरी घटना देखकर मैदान पर मौजूद सभी दंग रह गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 10, 2024 • 01:27 PM

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 48वें ओवर में घटी थी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर मसबत क्लास कर रही थी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उनसे गलती हुई और उन्होंने एक नो बॉल डाल दी।

Trending

ये गेंद काफी ऊंचा था जिसका अलाना किंग ने पूरा फायदा उठाया और छक्का मारकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। इसके बाद उनका बैलेंस भी बिगड़ गया और वो जमीन पर गिर पड़ी।  इसी बीच उनका बैट भी स्टंप से टकराया और वो हिट विकेट हो गई। लेकिन क्योंकि ये एक नो बॉल था जिस वजह से अलाना किंग नॉट आउट रही और ऑस्ट्रेलिया को सात रन मिल गए।

एलिसा हीली ने भी नहीं देखा ऐसा छक्का

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि ये पूरी घटना देखकर ऑस्ट्रेलिया खेमा पूरा तरह हैरान हो गया। कप्तान एलिसा हीली का भी रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जिसमें वो पूरी तरह कंफ्यूज और हैरत में नजर आई और उनकी ये घटना देखकर आंखें फटी की फटी रह गई। बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में बेथ मूनी (82) और एलिसी हिली (60) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 277 रन बनाए हैं। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 278 रन का टारगेट हासिल करना होगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

Advertisement

Advertisement