ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे ओडीआई मुकाबले के दौरान मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल, नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान जब अलाना किंग (Alana King) बैटिंग कर रही थी तब एक गेंद पर उन्होंने छक्का भी जड़ दिया और वो फिर हिट विकेट भी हो गई। ये एक नो बॉल थी जिस वजह से अलाना किंग बच गई हालांकि ये पूरी घटना देखकर मैदान पर मौजूद सभी दंग रह गए।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 48वें ओवर में घटी थी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर मसबत क्लास कर रही थी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उनसे गलती हुई और उन्होंने एक नो बॉल डाल दी।
ये गेंद काफी ऊंचा था जिसका अलाना किंग ने पूरा फायदा उठाया और छक्का मारकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। इसके बाद उनका बैलेंस भी बिगड़ गया और वो जमीन पर गिर पड़ी। इसी बीच उनका बैट भी स्टंप से टकराया और वो हिट विकेट हो गई। लेकिन क्योंकि ये एक नो बॉल था जिस वजह से अलाना किंग नॉट आउट रही और ऑस्ट्रेलिया को सात रन मिल गए।
Alana King manages to hit a six - and her own wicket - off the same ball!
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 10, 2024
It's all happening! #AUSvSA pic.twitter.com/PrsVvkNvL0