X close
X close

Alana king

Cricket Image for 'किंग इज द रियल क्वीन', यह कैच देखकर जडेजा को भी जाओगे भूल; देखें VIDEO
Image Source: Google

'किंग इज द रियल क्वीन', यह कैच देखकर जडेजा को भी जाओगे भूल; देखें VIDEO

By Nishant Rawat January 27, 2023 • 12:40 PM View: 231

Alana King catch: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला गया था जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर अलाना किंग ने शानदार गेंदबाज़ी करके पाकिस्तान के दो विकेट चटकाए। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, अलाना किंग का यह कैच पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर में दिखा। पाकिस्तान के लिए निदा डार बल्लेबाज़ी कर रही थी। ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तानी बैटर ने सामने जोर से शॉट लगाया। गेंद काफी तेजी से निकली थी, लेकिन यहां अलाना किंग ने तेजी दिखाई और दाई ओर कूद लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया। यह कैच देखकर सोशल मीडिया पर फैंस अलाना किंग की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Related Cricket News on Alana king