Alana King Video: 30 लाख के बेस प्राइस नहीं खेल पाईं थी WPL, अब 5 बॉल पर ठोक डाले 28 रन
अलाना किंग 30 लाख के बेस प्राइस पर भी WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं। उन्होंने अब 5 गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौका जड़कर 28 रन ठोके हैं।
Alana King Video: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी अलाना किंग (Alana King) ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से तहलका मचा दिया है। अलाना किंग ने बांग्लादेश (BAN W vs AUS W 1st ODI) के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में 31 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद 46 रन बनाए और इसी बीच आखिरी ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज़ फहीमा खातून (Fahima Khatun) को आखिरी पांच गेंदों पर चार छक्के और एक चौका लगाकर 28 रन ठोके डाले।
जी हां, शेरे बांग्ला स्टेडियम में अलाना किंग ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ की जमकर कुटाई कर दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने अपने पांच विकेट महज 78 रन पर गंवा दिये थे। वहीं एश गार्डनर और जॉर्जिआ वेहरहैम भी 146 रन तक के स्कोर तक पवेलियन लौट गईं थी। ऐसे में मुश्किल समय में अलाना किंग एक छोर संभाल रहीं एन्नाबेल सदरलैंड का साथ देने मैदान पर आई।
Trending
अनुभवी खिलाड़ी अलाना किंग ने यहां से अपनी टीम को और झटके नहीं लगने दिये और शुरुआती 26 गेंद खेलकर संभलकर 18 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने आक्रमक होने का फैसला किया और आखिरी ओवर में फहीमा को अपना टारगेट बनाया। सदरलैंड ने 50वें ओवर में फहीमा की पहली गेंद पर एक रन चुरा लिया था जिसके बाद अलाना किंग का जलवा देखने को मिला।
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 21, 2024
Don't underestimate Alana King, the batter #CricketTwitter #BANvAUS pic.twitter.com/TqRwRJSzTF
अलाना किंग ने फहीमा की तीसरी और चौथी गेंदों पर दो बड़े छक्के लगाए और फिर चौथी गेंद पर स्लॉग स्वीप करके दो खिलाड़ियों के बीच से चौका लगा दिया। इतना ही नहीं, इस ओवर की पांचवीं गेंद पर किंग ने ऑस्ट्रेलियाई इनिंग का सबसे बड़ा छक्का लगाया, वहीं आखिरी गेंद पर उन्होंने घुटने पर बैठकर ऑफ स्टंप की बॉल को डीप मिड विकेट के ऊपर से खेलकर छक्का जड़ डाला। इस तरह उन्होंने फहीमा की पांच गेंद पर पूरे 28 रन जड़ दिये और 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 29 रन मिले।
WPL में रहीं थी अनसोल्ड
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि हाल ही में WPL का दूसरा सीजन संपन्न हुआ जिसमें अलाना किंग नज़र नहीं आईं। दरअसल, अलाना किंग को किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया था। किंग का बेस प्राइस महज़ 30 लाख रुपये था जिस पर किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। किंग बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही माहिर खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनका WPL के लगातार दो सीजन में अनसोल्ड रहना फैंस के हैरान करने वाले हैं। क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि अगले सीजन ये धाकड़ खिलाड़ी वुमेंस प्रीमियर लीग में भी नज़र आए। हालांकि ऐसा होता है या नहीं ये तो समय ही बताएगा।