Alana King Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज़ अलाना किंग (Alana King) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 26वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (AU-W vs SA-W) के 7 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ अलाना किंग ने एक 43 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इंदौर के मैदान पर अलाना किंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 18 रन देकर 7 विकेट झटके। उन्होंने सुने लुस (06 रन), एनेरी डर्कसन (5 रन), मारिजाने कैप (00 रन), सिनोला जाफ्टा (29 रन), क्लो ट्राईऑन (00 रन), नादन डी क्लार्क (14 रन), और मसबत क्लास (4 रन) का विकेट चटकाया।
इसी के साथ अब अलाना किंग वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में 7 विकेट लेने का कारनामा किया हो। इतना ही नहीं, ये भी जान लें कि अलाना किंग ने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी जैकी लॉर्ड (साल 1982 में भारत के खिलाफ 10 रन देकर 6 विकेट) का 43 साल पुराना बड़ा महारिकॉर्ड तोड़ा और वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का बेस्ट बॉलिंग फीगर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।