Alana King World Record: कोलंबो में खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग ने इतिहास रच दिया। टीम के मुश्किल हालात में उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। अलाना की यह पारी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं ले गई, बल्कि उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में बुधवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की 29 वर्षीय ऑलराउंडर अलाना किंग ने ऐसा कमाल किया, जो आज तक कोई नहीं कर सका था। उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाए और महिला वनडे क्रिकेट इतिहास की पहली बल्लेबाज बनीं जिन्होंने 10वें नंबर पर अर्धशतक लगाया।
अलाना ने अपनी यह रिकॉर्ड पारी उस वक्त खेली जब ऑस्ट्रेलिया 115/8 के संकट में फंसा हुआ था। टीम के मध्यक्रम की लगातार विफलता के बीच उन्होंने बेथ मूनी के साथ मोर्चा संभाला और नौवें विकेट के लिए 106 रन की ऐतिहासिक साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार पहुंचाया, बल्कि पाकिस्तान के गेंदबाजों के आत्मविश्वास को भी हिला दिया।