CWC25, Australia Women vs South Africa Women Highlights: ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर अलाना किंग ने इंदौर में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में घातक गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को 97 रन पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.5 ओवर में ही 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज का अंत 13 अंकों के साथ टेबल टॉपर के रूप में किया और अब सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगी।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर अलाना किंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाते हुए महज़ 18 रन देकर 7 विकेट झटके, जो उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए शनिवार(25 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के टॉप ऑर्डर को अलाना किंग ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने सुन लुस (6), मरिजान कप्प (0), एनेरी डर्कसेन (5), क्लो ट्रायोन (0), सिनालो जाफ्ता (29), मसाबाता क्लास (4) और नादिन डी क्लर्क (14) को पवेलियन भेजा।