अलाना किंग ने भारत के खिलाफ मैच में डाली Dream गेंद, महान शेन वॉर्न की दिलाई याद, देखें Video (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर स्पिन अलाना किंग (Alana King) ने मंगलवार (2 जनवरी) को भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 21 रन देकर अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर को अपना शिकार बनाया। पारी के 27वें ओवर में किंग ने पूजा को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
अलाना की तीसरी गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई, जिसे पूजा डिफेंड करने गई। लेकिन गेंद स्पिन हुई और बल्ले को चकमा देकर ऑफ स्टंप जाकर लगी। अलाना ने यह गेंद डालकर ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न की याद दिला दी।
अलाना की इस गेंद की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।