अलाना किंग ने भारत के खिलाफ मैच में डाली Dream गेंद, महान शेन वॉर्न की दिलाई याद, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर स्पिन अलाना किंग (Alana King) ने मंगलवार (2 जनवरी) को भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 21
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर स्पिन अलाना किंग (Alana King) ने मंगलवार (2 जनवरी) को भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 21 रन देकर अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर को अपना शिकार बनाया। पारी के 27वें ओवर में किंग ने पूजा को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
अलाना की तीसरी गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई, जिसे पूजा डिफेंड करने गई। लेकिन गेंद स्पिन हुई और बल्ले को चकमा देकर ऑफ स्टंप जाकर लगी। अलाना ने यह गेंद डालकर ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न की याद दिला दी।
Trending
अलाना की इस गेंद की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 190 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। फीबी लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली की शानदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। लिचफील्ड ने हीली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। लिचफील्ड ने शानदार शतक जड़ते हुए 125 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 119 रन बनाए, वहीं हीली ने 85 गेंदों में 82 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
Alana King vs Shane Warne
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 3, 2024
Who has done it better? Pitching on the leg stump and hitting the off stumps- leg spinner dream delivery#AUSvPAK #BabarAzam #Babar#Viart #Warner #Shaheen #CricketTwitterpic.twitter.com/gno4uTsjPl
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 32 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 29 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 25 रन औऱ दीप्ति शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: Live Score
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। यह ऑस्ट्रेलिया की भारत पर लगातार नौंवी वनडे सीरीज जीत पहै।