'लेडी शेन वॉर्न' Alana King ने फिर किया करिश्मा, जादुई बॉल पर Bowled हुईं Sophia Dunkley; देखें VIDEO
अलाना किंग MCG में कहर बरपा रहीं हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पहली इनिंग में 4 विकेट चटका और दूसरी इनिंग में भी उन्होंने तीसरे दिन के दूसरे सेशन के ड्रिंक्स तक तीन शिकार कर लिए हैं।

Alana King Bowled Sophia Dunkley Video: ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर अलाना किंग (Alana King) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लिश टीम पर कहर बरपा रहीं हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट MCG में खेला जा रहा है जहां इस गज़ब की गेंदबाज़ ने इंग्लैंड की विस्फोटक बैटर सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) को एक जादुई बॉल से क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अलाना किंग का ये करिश्माई बॉल इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 37वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर तमसिन ब्यूमोंट और सोफिया डंकले की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी और इनिंग को संभालने की कोशिश में थी। हालांकि इसी बीच अलाना किंग ने फैंस को महान स्पिनर शेन वॉर्न की याद दिलाते हुए एक गज़ब का बॉल डाला।
Trending
उन्होंने ये बॉल (37वें ओवर का दूसरा बॉल) सोफिया डंकले को लेग स्टंप पर डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद टर्न होकर सीधा ऑफ स्टंप पर लगा। यहां डंकले गेंद को सिर्फ डिफेंस करना चाहती थी, लेकिन किंग के मैजिकल बॉल के सामने वो पूरी तरह चमका खा गईं और आखिर में 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुईं। यही वजह है क्रिकेट फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर अलाना किंग की खूब तारीफ की जा रही है।
Alana King. From the Shane Warne Stand end.#Ashes pic.twitter.com/2Hb3umbKaE
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 1, 2025
ये भी जान लीजिए कि खबर लिखे जाने तक अलाना किंग इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 12 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटका चुकी हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने पहली इनिंग में 23 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो MCG में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश टीम को उनकी पहली इनिंग में सिर्फ 170 रन पर ऑल आउट किया। गौरतलब है कि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग करने उतरी और उन्होंने एन्नाबेल सदरलैंड (163) और बेथ मूनी (106) की शतकीय पारी के दम पर पहली इनिंग में 440 रन जोड़े। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम अपनी दूसरी इनिंग में 7 विकेट खोकर सिर्फ 117 रन ही बना पाई है। वो ऑस्ट्रेलिया के पहली इनिंग के स्कोर से अभी भी 153 रन पीछे हैं।