Alana King Bowled Sophia Dunkley Video: ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर अलाना किंग (Alana King) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लिश टीम पर कहर बरपा रहीं हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट MCG में खेला जा रहा है जहां इस गज़ब की गेंदबाज़ ने इंग्लैंड की विस्फोटक बैटर सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) को एक जादुई बॉल से क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अलाना किंग का ये करिश्माई बॉल इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 37वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर तमसिन ब्यूमोंट और सोफिया डंकले की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी और इनिंग को संभालने की कोशिश में थी। हालांकि इसी बीच अलाना किंग ने फैंस को महान स्पिनर शेन वॉर्न की याद दिलाते हुए एक गज़ब का बॉल डाला।
उन्होंने ये बॉल (37वें ओवर का दूसरा बॉल) सोफिया डंकले को लेग स्टंप पर डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद टर्न होकर सीधा ऑफ स्टंप पर लगा। यहां डंकले गेंद को सिर्फ डिफेंस करना चाहती थी, लेकिन किंग के मैजिकल बॉल के सामने वो पूरी तरह चमका खा गईं और आखिर में 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुईं। यही वजह है क्रिकेट फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर अलाना किंग की खूब तारीफ की जा रही है।
Alana King. From the Shane Warne Stand end.#Ashes pic.twitter.com/2Hb3umbKaE
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 1, 2025