Beth Mooney and Alana King Ninth Wicket Partnership Record: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर सका था। बेथ मूनी और अलाना किंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़कर इतिहास रच दिया। इस साझेदारी ने न सिर्फ टीम को संकट से बाहर निकाला बल्कि नया रिकॉर्ड भी बना दिया।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में बुधवार (8 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ फीबी लिचफील्ड (10), कप्तान एलिसा हेली (20) और एलिस पेरी (5) जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद भी एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन बेथ मूनी ने मोर्चा संभाले रखा। मूनी ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 114 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे।