ICC Women World Cup 2025, Australia Women vs Pakistan Women Highlights: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। बेथ मूनी ने शतक जड़ा और अलाना किंग के साथ महिला वनडे में 9वें विकेट के लिए 106 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। जवाब में पाकिस्तान केवल 114 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 5 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
From 76/7 to winning the game by 107 runsAUSvsPAK CWC25 Cricket Australia pic.twitter.com/DWl4aNHYaG
CRICKETNMORE (cricketnmore) October 8, 2025
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में बुधवार (8 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने थीं। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ फीबी लिचफील्ड 10, कप्तान एलिसा हेली 20 और एलिस पेरी 5 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गईं। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन बेथ मूनी ने एक छोर संभालते हुए धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे।