ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Alana King ने बॉल से दिखाया है शेन वॉर्न जैसा जादू; देखें VIDEO (Alana King Magical Ball)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) दुनिया को छोड़कर चले गए हैं, लेकिन आज भी उनकी यादें करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिलों में जिंदा हैं। आज भी जब क्रिकेट के मैदान पर कोई खिलाड़ी अपनी लेग स्पिन से करिश्मा करके दिखाता है तो फैंस को शेन वॉर्न की याद आ जाती है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अलाना किंग (Alana Kings) ने ये काम किया है।
अलाना किंग ने डाली जादुई बॉल
इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां दुनियाभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में अलाना किंग भी खेल रही हैं और वो ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 के चौथे मैच में उन्होंने अपनी जादुई बॉल से क्रिकेट फैंस को शेन वॉर्न की याद दिलाई है।