बारिश से धुला ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को माउंट माउंगानुई में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की इस सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड बना रखी है।
बे ओवल के मैदान पर बारिश के चलते मैच में 11-11 ओवरों की कटौती की गई। इस तरह दोनों ही टीमों के पास 9-9 ओवर बल्लेबाजी का मौका था।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इस टीम में कप्तान माइकल ब्रेसवेल के साथ टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और जैकब डफी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।