Sept 2019,New Delhi,Subroto Cup U17 Junior Boys Finals,Subroto Cup,Subroto Cup U17,Junior Boys Final (Image Source: IANS)
Subroto Cup U17 Junior Boys:
![]()
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस) दिल्ली की फुटबॉल का दिल कहे जाने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम का कायाकल्प होने जा रहा है। कभी कॉरपोरेशन स्टेडियम के नाम से विख्यात यह स्टेडियम अब पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है।