Sharfuddoula becomes first Bangladeshi umpire to be included in ICC Elite Panel (Image Source: IANS)
ICC Elite Panel:
![]()
दुबई, 28 मार्च (आईएएनएस) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद शरफुद्दौला इब्ने शाहिद अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर बन गए हैं, शासी निकाय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।