श्रीलंका पहली महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी करेगा (Image Source: IANS)
श्रीलंका 11 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले पहले महिला दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी करेगा। विश्व कप के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में ही खेला जाएगा।
2025 में होने वाले पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 21 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।
उद्घाटन समारोह और पहले पांच मैच नई दिल्ली (11 से 13 नवंबर तक), 4 मैच बेंगलुरु (14 से 16 नवंबर तक), 14 से 23 नवंबर तक श्रीलंका में विश्व कप के शेष 15 मैच खेले जाएंगे।