Suryakumar, Shedge lead Mumbai to second SMAT title (Image Source: IANS)
सूर्यकुमार यादव के 48 और सूर्यांश शेडगे के नाबाद 36 रनों की बदौलत मुंबई ने रविवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 174/8 का स्कोर खड़ी किया। मुंबई ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर दूसरी बार यह ट्रॉफी अपनी झोली में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (10) को दूसरे ओवर में ही त्रिपुरेश सिंह ने आउट कर दिया। इसके मैदान पर उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर (16) ने अजिंक्य रहाणे के साथ 32 रन की साझेदारी की, लेकिन त्रिपुरेश ने पांचवें ओवर में उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।