T20 World Cup: Mohammad Haris' batting against South Africa was the turning point for Pakistan, says (Image Source: IANS)
T20 World Cup: मोहम्मद हारिस 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने वाले एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन्स की कप्तानी करेंगे।
हारिस ने पाकिस्तान के लिए 9 टी20 और छह वनडे मैच खेले हैं। अब्दुल समद, अहमद दानियाल, यासिर खान और जमान खान पहली बार पाकिस्तान शाहीन्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
16 अक्टूबर को ओमान रवाना होने से पहले, टीम 11 से 15 अक्टूबर तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉरमेंस सेंटर में शिविर में भाग लेगी।