Dubai: Asia Cup 2025 : Ind vs Pak (Image Source: IANS)
Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला टाई हुआ, जिसे भारत ने सुपर ओवर में अपने नाम किया। टी20 फॉर्मेट में पूर्ण सदस्य देशों के बीच ऐसा तीसरी बार था, जब 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच बराबरी तक पहुंचा। आइए, इन तीनों मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया : 28 फरवरी 2010 को न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। टीम को यहां तक पहुंचाने में ब्रेंडन मैकुलम का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 56 गेंदों में 8 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 116 रन की नाबाद पारी खेली।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने माइकल क्लार्क और कैमरून व्हाइट के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया।