टिम रॉबिनसन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सातवें बल्लेबाज बने (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बुधवार को सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया विजयी रही। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य मिला था। 16.3 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने मैच 6 विकेट से जीता। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम रॉबिनसन ने नाबाद शतक लगाकर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
टिम रॉबिनसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने 66 गेंदों पर 5 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली। अंतर्राष्ट्रीय टी20 में शतक लगाने वाले वह न्यूजीलैंड के सातवें बल्लेबाज बने।
टिम रॉबिनसन से पहले न्यूजीलैंड के लिए छह बल्लेबाज टी20 में शतक लगा चुके हैं।