Gujarat Giants: दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद गुजरात जायंट्स गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में क्या वापसी कर पाएगी, इस बात पर सभी की निगाहें रहेंगी। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। हालांकि डब्ल्यूपीएल 2025 में आरसीबी की स्थिति ठीक है, जबकि जीजी तालिका में सबसे नीचे है।
लगातार दो जीत के बाद आरसीबी को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इन दो हार के बाद आरसीबी निश्चित रूप से जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
जीजी के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच मैचों में से तीन मैच जीते हैं, जिसमें इस सीजन का पहला मैच जीतना भी शामिल है। बेंगलुरु में वह इस टीम के खिलाफ कोई भी मैच नहीं हारे हैं। फिलहाल आरसीबी के पास ही पर्पल और ऑरेंज कैप दोनों हैं।