बैंकॉक में 13-22 फरवरी के बीच विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का आयोजन (Image Source: IANS)
विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट 13 से 22 फरवरी के बीच बैंकॉक में आयोजित होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसका मकसद फुल-मेंबर देशों की 'ए' टीमों और एशियाई क्षेत्र की 4 टॉप एसोसिएट टीमों से उभरती हुई महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाना है।
एसीसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप ए में भारत 'ए', पाकिस्तान 'ए', यूएई और नेपाल मौजूद हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश 'ए', श्रीलंका 'ए', मलेशिया और बांग्लादेश होंगे।