महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शट इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं।
दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के इरादे से उतरी हैं। टी20 इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार आंकड़ों को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले में मजबूत माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड की कमान सोफी डिवाइन के हाथों में है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जिम्मा एलिसा हिली के पास है।