महिला विश्व कप : दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें (Image Source: IANS)
महिला विश्व कप 2025 का आठवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। यह मैच मंगलवार को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें इस विश्व कप में अपने शुरुआती मुकाबले जीत चुकी हैं। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। यह टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर चौथे पायदान पर है।
बांग्लादेश को इस मुकाबले में शर्मिन अख्तर और निगार सुल्ताना से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में नाहिदा अख्तर और फहीमा खातून विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं।