महिला विश्व कप : इंग्लैंड ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाज का न्यौता (Image Source: IANS)
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रही हैं।
इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट के हाथों में है। एमी जोन्स विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रही हैं। प्लेइंग इलेवन में टैमी ब्यूमोंट, चार्लोट डीन और सोफी एक्लेस्टोन जैसी नामी खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी खेमे का जिम्मा लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है। इस टीम में ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प और अयाबांगा खाका को शामिल किया गया है।