महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का खाता खोलने को बेताब श्रीलंकाई टीम (Image Source: IANS)
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलंबो में महिला विश्व कप 2025 का पांचवां मुकाबला खेला जाना है। श्रीलंकाई टीम अपना पहला मैच गंवा चुकी है। ऐसे में इस टीम की निगाहें खाता खोलने पर होंगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रन से जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज कर चुकी है। ऐसे में इस टीम के हौसले बुलंद हैं।
श्रीलंकाई खेमे को इस मुकाबले में हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षी डी सिल्वा से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में देवमी विहंगा, उदेशिका प्रबोधनी और इनोका रणवीरा विपक्षी टीम को परेशान करती नजर आ सकती हैं।