Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉर्ड को युवराज सिंह की आई याद, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा कहकर किया याद

16 नवंबर। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में में सैम कुरेन ने कमाल करते हुए 119 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। अपनी पारी में सैम कुरेन ने 6 छक्के और एक चौंके जमाए।

Advertisement
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड को युवराज सिंह की आई याद, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा कहकर किया याद Im
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड को युवराज सिंह की आई याद, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा कहकर किया याद Im (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 16, 2018 • 12:17 PM

16 नवंबर। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में में सैम कुरेन ने कमाल करते हुए 119 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। अपनी पारी में सैम कुरेन ने 6 छक्के और एक चौंके जमाए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 16, 2018 • 12:17 PM

 किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

Trending

सैम कुरेन की पारी इतनी शानदार थी कि हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की ही बात हो रही था। सैम कुरेन और जोस बटलर के अर्धशतकी पारी के कारण ही इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 290 रन बना पाने में सफल हो पाई थी।

आपको बता दें कि सैम कुरेन की पारी इसलिए बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने अपने पहले 50 रन बनाए तो उसमें सिर्फ छक्के ही बाउंड्री के तौर पर लगाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमे कैप्शन में लिखा कि क्या आपने ऐसे बल्लेबाज को देखा है जिसने अपनी पारी में चौका लगाने से पहले 6 छक्के लगाए हों ?

इंग्लैंड क्रिकेट के इस पोस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने एक मजेदार जबाव दिया और कॉमेंट करते हुए लिखा 'युवराज सिंह'

स्टअर्ट ब्रॉर्ड के इस जबाव के बाद क्रिकेट फैन्स ने उनकी इस भावना का कद्र करते हुए लिखा कि अपने करियर के शुरूआत में इतनी धुनाई होने के बाद जिस तरहे से आपने अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हुए आज वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बने वो असाधारण बात है। जो आपको एक स्पेशल गेंदबाज बनाती है।

Advertisement

Advertisement