स्टुअर्ट ब्रॉर्ड को युवराज सिंह की आई याद, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा कहकर किया याद Im (Twitter)
16 नवंबर। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में में सैम कुरेन ने कमाल करते हुए 119 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। अपनी पारी में सैम कुरेन ने 6 छक्के और एक चौंके जमाए।
किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
सैम कुरेन की पारी इतनी शानदार थी कि हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की ही बात हो रही था। सैम कुरेन और जोस बटलर के अर्धशतकी पारी के कारण ही इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 290 रन बना पाने में सफल हो पाई थी।

