सुरेश रैना ने T20 मैच में तूफानी पचास जड़कर मचाई खलबली, 14 गेंदों में ठोक डाले 64 रन
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुधवार (22 मार्च) को खेले गए लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy) 2023 के दूसरे मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नागपुर निन्जास (Nagpur Ninjas) के खिलाफ...
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुधवार (22 मार्च) को खेले गए लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy) 2023 के दूसरे मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नागपुर निन्जास (Nagpur Ninjas) के खिलाफ गाजियाबाद के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंदौर नाइट्स (Indore Knights) के लिए खेलते हुए रैना ने 200 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए। इसस दौरान रैना ने 10 चौके और 4 छक्के जड़े, यानी उन्होंने अपनी पारी में 64 रन 14 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
रैना ने फिल मस्टर्ड के सामथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। मस्टर्ड ने 39 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 थक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
Trending
रैना की धमाकेदार पारी के दम पर इंदौर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। इसके जवाब में नागपुर निन्जास की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। रैना को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Suresh Raina scored 90* in just 45 balls with 10 fours and 4 sixes for Indore Knights in the KhiladiX Legends Cricket Trophy. pic.twitter.com/a8IGf54L5C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बता दें कि पिछले साल सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद रैना अबू धाबी टी-20 लीग में भी खेले थे। हाल ही में खत्म हुई लेजेंड्स लीग क्रिकेट में रैना इंडिया महाराजा की टीम के लिए खेले थए। 5 मैच में 89 रन बनाने के साथ रैना ने 3 विकेट चटकाए थे।