सूर्यकुमार के सैलाब में बहे गेंदबाज़ ,37 चौकों और 5 छक्कों समेत ठोके 152 गेंदों में 249 रन
सूर्यकुमार यादव बेशक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो वनडे टीम के लिए अपना दावा लगातार ठोकते जा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने एकबार फिर एक ऐसा धमाका किया है जिसकी आवाज़ सेलेक्टर्स के कानों
सूर्यकुमार यादव बेशक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो वनडे टीम के लिए अपना दावा लगातार ठोकते जा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने एकबार फिर एक ऐसा धमाका किया है जिसकी आवाज़ सेलेक्टर्स के कानों तक जरूर जाएगी।
सूर्यकुमार ने 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 152 गेंदों में ही 249 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और 5 लंबे छक्के भी देखने को मिले। उनकी इसी पारी के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
Trending
हालांकि, मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने हर फैन के दिल में उनकी इज्जत और बढ़ा दी। दरअसल, सूर्यकुमार ने मैच खत्म होने के बाद अपना ये पुरस्कार एक ग्राउंड्समैन को दे दिया। उनकी इस दरियादिली की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, अगर इस क्लब मैच की बात करें तो सूर्यकुमार की इस तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहली पारी में 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाए। सूर्यकुमार जैसे बड़े नाम का ऐसे क्लब क्रिकेट में खेलना इस बात की ओर साफ इशारा करता है कि वो अभी तक अपने घरेलू मैदानों को नहीं भूले हैं।