Advertisement

क्या इंडिया को मिल चुकी है हार्दिक की रिप्लेसमेंट? Hardik Pandya पर भारी हैं शिवम दुबे 2.0

साल 2021 के बाद से शिवम दुबे के टी20 क्रिकेट में आंकड़ें हार्दिक पांड्या से भी बेहतर रहे हैं। ऐसे में वो हार्दिक की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

Advertisement
क्या इंडिया को मिल चुकी है हार्दिक की रिप्लेसमेंट? Hardik Pandya पर भारी हैं शिवम दुबे 2.0
क्या इंडिया को मिल चुकी है हार्दिक की रिप्लेसमेंट? Hardik Pandya पर भारी हैं शिवम दुबे 2.0 (Shivam Dube vs Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 15, 2024 • 04:05 PM

हार्दिक पर भारी है शिवम दुबे 2.0

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 15, 2024 • 04:05 PM

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने साल 2021 के बाद से अब तक कुल 84 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 30.47 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 1920 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक ने 77 छक्के ठोके हैं। 

Trending

वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे की बात करें तो साल 2021 के बाद वो अब तक 63 टी20 इनिंग खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 38.65 की औसत और 141 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1745 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि दुबे ने 101 छक्के भी लगाए हैं।

Also Read: Live Score

इन आंकड़ों से ये साफ है कि बीते समय में शिवम दुबे ने हार्दिक से ज्यादा बेहतर टी20 क्रिकेट खेला है। खास बात ये है कि बाएं हाथ का हरफनमौला खिलाड़ी औसत, स्ट्राइक रेट, रन और छक्के लगाने तक के मामले में हार्दिक से बेहतर रहे हैं। ऐसे में अगर आगामी समय में इंडियन टीम को हार्दिक की रिप्लेसमेंट की जरूरत होती है तो शिवम दुबे टीम की पहली पसंद हो सकते हैं।

Advertisement


Advertisement