Advertisement

2nd Test: टीम इंडिया 266 रनों पर हुई ऑलआउट,साउथ अफ्रीका को जीत के लिए दिया 240 का लक्ष्य

भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए, लेकिन पहली पारी में मिली 27 रनों की बढ़त

Advertisement
Team India all out for 266 in the second innings,Set a target of 240 for South Africa
Team India all out for 266 in the second innings,Set a target of 240 for South Africa (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2022 • 05:42 PM

भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए, लेकिन पहली पारी में मिली 27 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका को यह लक्ष्य मिला। भारतीय टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 85 रनों से आगे बल्लेबाजी करने उतरी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2022 • 05:42 PM

भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे (58) और चेतेश्वर पुजारा (53) ने शानदार अर्धशतक जड़े। दोनों ने मिलकर दूसर विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। 

Trending

इन दोनों के अलावा हनुमा विहारी ने नाबाद 40 रन और शार्दुल छाकुर ने 28 रनों का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 250 रनों के पार पहुंचा। 

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को यानसन ने तीन-तीन विकेट, वहीं डुऐन ओलिवियर ने एक विकेट चटकाया। 

संक्षिप्त स्कोर: भारत 202 और 266 (अजिंक्य रहाणे 58, चेतेश्वर पुजारा 53, कागिसो रबाडा 3/77, लुंगी एनगिडी 3/43) साउथ अफ्रीका 229 (कीगन पीटरसन 62, शार्दुल ठाकुर 7/61)।

Advertisement

Advertisement