कोरोना से जंग में दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने बनाई ‘टीम मास्क फोर्स',घर में मास्क बनाने की अपील, देखें VIDEO
मुंबई, 18 अप्रैल| इस समय पूरा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है और बीसीसीआई इस लड़ाई में सरकार का साथ देने से पीछे नहीं रही है। सरकार ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि बाहर जाते हुए
मुंबई, 18 अप्रैल| इस समय पूरा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है और बीसीसीआई इस लड़ाई में सरकार का साथ देने से पीछे नहीं रही है। सरकार ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि बाहर जाते हुए मास्क पहनकर जाएं। इस अपील को और मजबूत करने के लिए बीसीसीआई ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वह मास्क पहनने की वकालत कर रही है और इसे नाम दिया गया है टीम मास्क फोर्स।
इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेदुलकर दिखाई दे रहे हैं।
Trending
ट्विटर पर बीसीसीआई ने लिखा, "टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है। कोरोना से लड़ाई में साथ दें। सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।"
बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोनावायरस से लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद दी है।
#TeamIndia is now #TeamMaskForce!
— BCCI (@BCCI) April 18, 2020
Join #IndiaFightsCorona and download @mygovindia's @SetuAarogya mobile application @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/M06okJhegt