IND vs ZIM: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में ठोके 160 रन, बना डाला T20I इतिहास में गजब रिकॉर्ड
India vs Zimbabwe 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में 160 रन जोड़े, इस फॉर्मेट के इतिहास में किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा आखिरी 10 ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2007 में केन्या के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में श्रीलंका ने आखिरी 10 ओवर में 159 रन बनाए थे।
इसके अलावा भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे।
Trending
Most runs scored in the last 10 overs in a T20I innings (Full Members)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 7, 2024
160 - IND vs ZIM, Harare, 2024*
159 - SL vs KENYA, Jo'burg, 2007
156 - AFG vs IRE, Dehradun, 2019
154 - NZ vs WI, Mount Maunganui, 2020
भारत के लिए इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ा औऱ 47 गेदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेदों में नाबाद 77 रन और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
गौरतलब है कि पहले मैच में भारतीय टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
A solid batting display from #TeamIndia!
A maiden TON for @IamAbhiSharma4
An unbeaten 77 for @Ruutu1331
A cracking 48* from @rinkusingh235
Over to our bowlers now!
Scorecard https://t.co/yO8XjNqmgW#ZIMvIND pic.twitter.com/FW227Pv4O3