India vs Zimbabwe 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (7 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए। बता दें कि भारतीय टीम की शुरूआत धीमी रही थी और पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बने।
भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में 160 रन जोड़े, इस फॉर्मेट के इतिहास में किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा आखिरी 10 ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2007 में केन्या के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में श्रीलंका ने आखिरी 10 ओवर में 159 रन बनाए थे।
इसके अलावा भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे।
Most runs scored in the last 10 overs in a T20I innings (Full Members)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) July 7, 2024
160 - IND vs ZIM, Harare, 2024*
159 - SL vs KENYA, Jo'burg, 2007
156 - AFG vs IRE, Dehradun, 2019
154 - NZ vs WI, Mount Maunganui, 2020