साउथ अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीकी टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को झटके पर झटका लग चुका है।
इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 तालिका में टीम इंडिया पांचवें स्थान पर खिसक गई है। जबकि सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए भारत पर जुर्माना लगाया गया है। पहले टेस्ट में तय समय सीमा के अंदर दो ओवर कम फेंकने के कारण रोहित शर्मा की टीम से दो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए हैं और उन पर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया गया है।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से दो ओवर पीछे रहने के बाद ये सजा दी। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों को आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है।
More Bad News For Indian Fans!#SAvIND #India #TeamIndia #SouthAfrica pic.twitter.com/MlhRYfRuri
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2023