आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान, पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस !
15 फरवरी। आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से
15 फरवरी। आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होगा और साथ ही फिनाले यानि फाइनल 24 मई को होगा। हालांकि अभी आईपीएल का ऑफिशयली ऐलान नहीं किया गया है लेकिन फ्रेंचाइजी टीम को शेड्यूल बीसीसीआई की तरफ से भेज दिया गया है। ऐसे में मीडिया में शेड्यूल की कॉपी पहले ही आ गई है।
Trending
Chinnaswamy, here we come! Block your calendars! #PlayBold #NewDecadeNewRCB pic.twitter.com/nfXvSzQGAb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2020
इस सीजन में शनिवार को केवल एक ही मैच खेले जाएंगे। इसके साथ - साथ आपको बता दें कि इस बार आईपीएल सीजन में लीह मैच 50 दिनों तक चलेगा। आईपीएल 2019 में कुल 44 दिन के दौरान लीग मैच खेले गए थे।
MORE TO FOLLOW
The IPL schedule is out
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 15, 2020
⚫️ MI v CSK to kick-off things on March 29
⚫️ No double-headers on Saturday
⚫️ League phase lasts six weeks instead of five#IPL2020 | https://t.co/nDEERRCLyL pic.twitter.com/j6e24Y02mJ