वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश बल्लेबाजों का धमाल, वेस्टइंडीज बैकफुट पर
22 नवंबर। मोमिनुल हक (120) की शानदार शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने यहां जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 315
22 नवंबर। मोमिनुल हक (120) की शानदार शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने यहां जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 315 रनों के साथ किया है। स्टम्प्स तक पदार्पण मैच खेल रहे नयीम हसन 24 और ताइजुल इस्लाम 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कोरकार्ड
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। सौम्य सरकार को केमर रोच ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस (44) और मोमिनुल हक ने टीम को शुरुआती झटके से बाहर निकाला। दोनों ने टीम का स्कोर 105 तक पहुंचा दिया।
Trending
जैमी वारिकेन ने कायेस को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। कायेस के जाने के बाद मोहम्मद मिथुन (20) भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए। मिथुन के बाद शेनन गैब्रिएल ने मोमिनुल हक को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। उन्होंने अपनी पारी में 167 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान शाकिब अल हसन 34 रनों का योगदान दे पाए।
मुश्फीकुर रहीम (4) और महामदुल्लाह (3) को गैब्रिएल ने अपना शिकार बना मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया था। इसके बाद मेहेदी हसन (22), नयीम और ताइजुल ने अहम पारियां खेल टीम को जल्दी बिखेरने से संभाल लिया। स्कोरकार्ड
विंडीज के लिए गेब्रिएल ने चार विकेट लिए। वारिकेन ने दो सफलता हासिल की। रोच और देवेंद्र बिशू को एक-एक विकेट मिला।