Tim Paine (Twitter)
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार से निराश ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन को स्टार बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की कमी बेहद खल रही है। पेन का कहना है कि स्मिथ और वॉर्नर के टीम में शामिल होने के बाद उसके प्रदर्शन में एक बड़ा अंतर नजर आएगा।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई और इसी से निराश पेन को टीम में वॉर्नर और स्मिथ की जरूरत का एहसास हुआ।
पेन ने कहा, "अगर आपके पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वे आपकी टीम में शामिल नहीं हैं, तो उनकी कमी महसूस होती है। इस समय पर स्थिति सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है और यह काफी निराशाजनक है।"