एशेज टेस्ट सीरीज में टिम पेन ने बनाया डीआरएस लेने में शर्मनाक रिकॉर्ड, पूर्व दिग्गज ने कहा धोनी के पास जाओ !
16 सितंबर। इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज
यह टेस्ट सीरीज भले ही ड्रा रहा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के नाम एक निराशा भरा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 दफा मैदानी अंपायर के खिलाफ डीआरएस लिया लेकिन केवल एक ही दफा उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम सफल हो पाई।
Trending
ओवल टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जोफ्रा ऑर्चर के खिलाफ डीआरएस का फैसला लिया जो सही साबित हुआ। आपको बता दें कि खुद कंगारू कप्तान टिम पेन ने माना है कि उनसे गलतियां हुई है।
पेन ने कहा कि पूरी सीरीज के दौरान हमने गलत फैसले किए। ऐसे में पेन ने आगे मजाक करते हुए ये भी कहा कि अपने डीआरएस के फैसलो को सुधारने के लिए अंपायरिंग स्कूल जाएंगे।
टिम पेन के ऐसा कहने के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसपर व्यंग किया और अपने ट्विट में सलाह देते हुए कहा कि वो धोनी के पास जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने ट्विट किया और लिखा 'धोनी से बात कर लो, देख लो कि क्या वह स्टूडेंट रख रहे हैं क्या, धोनी रिव्यू सिस्टम'