Advertisement
Advertisement
Advertisement

Kanpur Test, Day 5: लैथम-समरविल क्रीज पर जमे, पहले सत्र में भारतीय गेंदबाज लौटे खाली हाथ

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन लंच के समय तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 29, 2021 • 11:40 AM
Tom Latham and William Somerville keep New Zealand in the hunt
Tom Latham and William Somerville keep New Zealand in the hunt (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन लंच के समय तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड को अभी भी जीत के लिए 105 रनों की दरकार है।  नाइट वॉचमैन विलियम समरविल (36) और ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम (35) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

न्यूजीलैंड पांचवें दिन 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन से आगे खेलने उतरी थी। समरविल और लैथम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले सत्र में 75 रन जोड़े और भारतीय गेंदबाजों के आगे कोई गलती नहीं की।
 
चौथे दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली 49 रनों की बढ़त के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए, वहीं रिद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन बनाए। 

चौथे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने विल यंग के रूप में पहला विकेट गवांया था। 

न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टिम साउदी और काइल जैमीसन ने तीन-तीन और स्पिनर एजाज पटेल ने एक विकेट अपने खाते में डाला। 

संक्षिप्त स्कोर :

भारत पहली इनिंग : 111.1 ओवर में 345/10 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50; टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/85)।

न्यूजीलैंड पहली इनिंग : 142.3 ओवर में 296/10, टॉम लैथम 82, विल यंग 89 पर नाबाद; अक्षर पटेल 5/62, अश्विन 3/82)।

भारत दूसरी इनिंग : 81 ओवर में 234/7 (रविचंद्रन अश्विन 20 नाबाद, श्रेयस अय्यर 18 नाबाद ; टिम साउदी 3/75, काइल जैमीसन 3/40)। न्यूजीलैंड दूसरी इनिंग : 35 ओवर में 79/1 (टॉम लैथम 35, विलियम सोमरविले 36; अश्विन 1/19)।


Cricket Scorecard

Advertisement