Top 5 Cricket News (Twitter)
1.टीम इंडिया मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। भारत ने इससे पहले 1981 में मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता था।
2. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टर कुक को इंग्लैंड का उच्च सम्मान नाइटहुड दिया गया है। इसके बाद उनके नाम के आगे सर लगाया जाएगा।को इस पुरसकार को दिए जाने की घोषणा न्यू इयर ऑनर्स की घोषणा में की गई।