Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास के 6 सेमीफाइनल मैच,जब रोमांच की सभी हदें हुई पार

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जिसके रोमांचक रहने के उम्मीद हैं। आइए जानते हैं अब तक खेले 11 वर्ल्ड कप एडिशन के खेले गए 6 रोमांचक सेमीफाइनल मैचों के बारे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 09, 2019 • 08:00 AM
Advertisement

1992, ऑकलैंड: पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया

1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तरफ से मार्टिन क्रो ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम और मुश्ताक़ अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

Trending


263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाते हर लक्ष्य को हासिल किया। पाकिस्तान की ओर से इंजमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। न्यूजीलैंड के तरफ से विली वाटसन ने सबसे ज्यादा 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इंजमाम उल हक को उनके 60 रनों की शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।

1996, मोहाली: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया

1996 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के तरफ से खेले गए इस सेमीफाइनल मुक़ाबलें में ऑस्ट्रेलिया जंर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टुअर्ट लॉ ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से कर्टली एम्ब्रोज़  ने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 49.3 ओवरों में 202 रनों पर ढ़ेर हो गयी। वेस्टइंडीज की ओर से शिवनारायण चंद्रपॉल ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शेन वार्न रहे जिन्होंने 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। शेन वार्न को उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।

1999, बर्मिंघम - ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में टाई मुकाबला

1999 वर्ल्ड कप में बर्मिंघम के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 213 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से माइकल बेवन ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से शॉन पोलॉक  ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भी 49.4 ओवरों में 10 विकेट पर 213 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका की ओर से जैक्स कैलिस ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। मैच में शेन वार्न ने 29 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। शेन वार्न को इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। सुपर सिक्स मुक़ाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका से ऊपर थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह मिली।

2011, मोहाली: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया।

2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुक़ाबलें में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरें से भिड़ी। भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। पाकिस्तान के तरफ से वहाब रियाज 46 रन देकर 5 विकेट चटकाते हुए सबसे सफल गेंदबाज रहें।

261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में ही 231 रनों पर ही ढेर हो गयी। पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह उल हक ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए तो वहीं मोहम्मद हफीज ने 43 रनों की पारी खेली। भारत के तरफ से आशीष नेहरा तथा मुनाफ पटेल के खाते में 2-2 विकेट गया। सचिन तेंदुलकर को उनकी 85 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया

 2015, ऑकलैंड: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबलें में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने थी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोरे एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिनके खाते में कुल 3 विकेट आये।

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 42.5 ओवरों में ही 6 विकेट पर 299 रन बनाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से ग्रांट इलियट ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्केल सबसे सफल गेंदबाज रहें जिन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए। ग्रांट इलियट को उनकी 84 रनों की बेजोड़ पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया।
 



Cricket Scorecard

Advertisement