Advertisement

BREAKING: गुयान को हराकर बारबाडोस बनी CPL 2019 की चैंपियन, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

13 अक्टूबर,नई दिल्ली। जॉनथन कार्टर की तूफानी पारी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन...

Advertisement
Barbados Tridents
Barbados Tridents (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2019 • 09:42 AM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम की शुरूआत ठीकठाक रही और जॉनसन चार्ल्स (39) औऱ एलेक्स हे्ल्स (28) को जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और 15वें ओवर में स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन हो गया। इसके बाद कार्टर ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली, जिससे बारबाडोस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2019 • 09:42 AM

गुयाना के इलिए इमरान ताहिर,बेन लॉफलिन, कीमो पॉल औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना की शुरूआत खास नहीं रही और 12 रन के कुल स्कोर पर ओपनर चंद्रपॉल हेमराज पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (9) और कप्तान शोएब मलिक (4) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन ब्रैंडन किंग ने एक छोर संभाले रखा औऱ टीम के लिए सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके अलावा कीमो पॉल (25) और निकोलस पूरन (24) ने छोटी-छोटी पारियां खेली। जिसके चलते गुयाना 144 रन ही बना सकी। 

बारबाडोस के लिए रेमन रीफन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा एश्ले नर्स औऱ हैरी गर्नी ने 2-2 विकेट औऱ हेडन वॉल्श ने 1 विकेट लिया। 

जॉनथन कार्टर को उनके विजयी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सीजन में सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने के लिए बारबाडोस के हेडन वॉल्श को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 
 

Advertisement


Advertisement