13 अक्टूबर,नई दिल्ली। जॉनथन कार्टर की तूफानी पारी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 27 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। बारबाडोस की टीम ने दूसरी बार सीपीएल के खिताब पर कब्जा किया है,वहीं गुयाना की टीम फाइनल में ये पांचवीं हार है। गुयाना ने फाइनल से पहले ही सभी 11 मैचों में जीत हासिल की थी।
बारबाडोस के 171 रनों के जवाब में गुयाना की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम की शुरूआत ठीकठाक रही और जॉनसन चार्ल्स (39) औऱ एलेक्स हे्ल्स (28) को जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और 15वें ओवर में स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन हो गया। इसके बाद कार्टर ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली, जिससे बारबाडोस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।