'अभी पाकिस्तान मरा नहीं जिंदा है', नीदरलैंड की जीत के बाद हुई मीम्स की बरसात
नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। साउथ अफ्रीका को मिली हार के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। फैंस जमकर रिएक्शन देने के अलावा फनी मीम शेयर कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका बड़े उलटफेर का शिकार हो गई है। सेमीफाइनल में लगभग-लगभग टेबल टॉपर बनकर अपनी जगह पक्की करने की उम्मीद लगाए अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई। नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम ने उन्हें 13 रन से हरा दिया है। साउथअफ्रीका को मिली इस हार के चलते पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। दरअसल, जिम्बाब्वे के हाथों 1 रन से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर लगभग खत्म हो चला था लेकिन, नीदरलैंड की जीत ने उनकी उम्मीदों में नई जान फूंक दी है।
नीदलैंड की जीत के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है वहीं ट्विटर पर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान को यकीन ही नहीं हो रहा होगा कि क्या हो गया है।' दूसरे यूजर ने अंडरटेरकर का मीम शेयर करते हुए लिखा, 'अब फाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर।'
Trending
Good morning reaction of pakistanis today
— Athar Shaheen (@dawartweets1) November 6, 2022
#SAvsNED pic.twitter.com/QV9pe4sYwy
Scenes Right now After South Africa lost#SAvsNED #T20Iworldcup2022#PAKvsBAN pic.twitter.com/mtxihlaXPL
— Suliman Khan RAHI (@SulimanKRAHl) November 6, 2022
वहीं अन्य यूजर्स भी नीदरलैंड को मिली इस जीत के बाद फनी मीम शेयर कर रहे हैं। बता दें कि नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका 5 अंको पर रह गई है। ऐसे में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो 6 अंको के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
Pakistani fans right now: #T20WorldCup #SAvsNED pic.twitter.com/xDs4goDs5m
— Shayan (@iShayanAlam) November 6, 2022
So we are just one step away from Semis, hopefully will reach in the semis and then Final Indiavs Pakistan. That’s why we say unpredictable for a reason #SAvsNED #PAKvsBAN pic.twitter.com/dziW4QDKhs
— F@h!m Ahed (@AhmedSfahim) November 6, 2022
Lgta hai ish baar india vs pakistan final kra ke hi chorenge
— Aarohi Rajawat (@anisha__9876) November 6, 2022
#savsned#Semifinal pic.twitter.com/ISKBS482in
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होना लगभग तय, समझें पूरा गणित
इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि भारत सुपर-12 के अपने लास्ट मैच में जिम्बाब्वे को हरा देगा। ऐसे में टीम इंडिया टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान में जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो नंबर-2 बनकर सेमीफाइनल में जाएगी। उम्मीद है कि सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम टकराएगी।