Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीखने के लिए आदर्श मंच है अंडर-19 वर्ल्ड कप: ग्रीम स्मिथ

मुंबई, 22 जनवरी | साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आने वाला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप युवा खिलाड़ियों को सीखने का बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराएगा। स्मिथ ने श्रीलंका में साल 2000 में अंडर-19

Advertisement
सीखने के लिए आदर्श मंच है अंडर-19 वर्ल्ड कप: ग्रीम स्मिथ
सीखने के लिए आदर्श मंच है अंडर-19 वर्ल्ड कप: ग्रीम स्मिथ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2016 • 05:10 PM

मुंबई, 22 जनवरी | साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आने वाला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप युवा खिलाड़ियों को सीखने का बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराएगा। स्मिथ ने श्रीलंका में साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने कहा कि यह शानदार मंच है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में पहुंचने की पहली सीढ़ी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2016 • 05:10 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्मिथ ने कहा, "युवाओं के लिए इससे बड़ा कुछ और नहीं हो सकता।"अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप बांग्लादेश में 27 जनवरी से शुरू हो रहा है। तीन बार विजेता रह चुके भारत को ग्रुप डी में आयरलैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है।

Trending

स्मिथ ने कहा, "जब आप अंडर-19 होते हैं तो स्वाभाविक है कि अनुभवहीन होते हैं। इसलिए यह बेहतरीन मौका है अनुभव हासिल करने का, दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का। यह जानने का मौका है कि वे कैसे खेलते हैं और खेल के बारे में क्या सोचते हैं। कोशिश करके खुद को वर्ल्ड कप के दबाव वाले माहौल में डालें और देखें कि बतौर खिलाड़ी और टीम क्या कर सकते हैं।"

ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश हैं। इनके बीच 27 जनवरी को उद्घाटन मैच खेला जाएगा। ग्रुप की दो अन्य टीमें स्काटलैंड और नामीबिया हैं। ग्रुप बी में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और कनाडा हैं। ग्रुप सी में इंग्लैंड, जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और फिजी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 14 फरवरी को मीरपुर में होगा।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement