28 फरवरी। 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1- 0 से पीछे हैं। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में अच्छा परफॉर्मेंस कर टेस्ट जीतने की कोशिश करनी होगी।
भारतीय टीम के कप्तान कोहली के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि इशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इशांत शर्मा के दाएं टखने में चोट लग गई है जिसके कारण उनका दूसरा टेस्ट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है।
भारतीय टीम के कप्तान कोहली के आगे दो विकल्प हैं। उमेश यादव और नवदीप सैनी। यदि इशांत शर्मा चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए तो यकिनन उमेश यादव को जगह मिलेगी। इसके अलावा जिस तरह की पिच क्राइस्टचर्च में तैयार की गई है उससे यकिनन तेज गेंदबाजों को फायदा होगा। यानि अश्विन का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में नवदीप सैनी अपनी जगह बना पाने में सफल रहेंगे।
उमेश यादव
नवदीप सैनी